अयोध्या, सितम्बर 29 -- अयोध्या संवाददाता। प्रयागराज हाईवे पर नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित घोसियाना मोहल्ले के पास रविवार की शाम मामूली विवाद के बाद बवाल हो गया। युवकों की भीड़ ने वकीलों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट तथा लूटपाट की। मामले में नौ को नामजद करते हुए कुल 19 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला,लूट आए और एससी एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया गया कि शाम लगभग चार बजे घोसियाना निवासी समीर और रिजवान की बाइक से प्रयागराज हाईवे किनारे खड़े वकील आकाश गौड़ को टक्कर लग गई। जिससे आकाश के हाथ से पानी की बोतल नीचे गिर गई। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और जो हाथापाई तक जा पहुंचा। इसके बाद युवकों में अपने मोहल्ले से अन्य लोगों को बुला लिया। वहीं मामले की खबर पर अधिवक्ता की तरफ से विनीत कनौजिया,भागीरथ,सिद्धार्थ श्रीवास्तव,शिवदयाल आदि पहु...