नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। गोविंदपुरी इलाके में शुक्रवार देर रात मामूली बात पर शुरू हुए विवाद के बाद एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय रोशन के रूप में हुई है। गोविंदपुरी थाना पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी 19 वर्षीय अमन उर्फ बुद्धा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि रोशन परिवार के साथ ओखला फेस-1 स्थित झुग्गी में रहता था। वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। परिवार में माता-पिता व दो छोटे भाई-बहन बहन हैं। परिवार के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे रोशन काम से घर लौटा था। इस बीच उनके मोबाइल फोन पर किसी की कॉल आई और वह चला गए। रोशन के मामा अजीत ने बताया कि रात करीब 9:45 बजे पुलिस ने उन्हें फोन कर रोशन का एक्सीडेंट होने की बात बताई। परिवार अस्पताल पहुंचा,...