सुल्तानपुर, जून 26 -- हलियापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत कांपा गांव में बुधवार को जगदीश मौर्य व रामबरन में मामूली विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनों में विवाद इस कदर बढ़ा कि लाठी-डंडे चलने लगे। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...