बलिया, फरवरी 13 -- फेफना, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के पक्काकोट गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। इस मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पक्काकोट निवासी डब्लू यादव ने तहरीर देकर बताया है कि सोमवार की शाम को अपने ही गांव के कर्बला की तरफ से घर आ रहा था। गांव का ही तालिब बगल से तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर गुजरा। डब्लू के अनुसार कारण पूछने पर तालिब विवाद करने लगा। उसके बाद घर आ गया। आरोप लगाया है कि तालीब के साथ नसीम, इरफान, कल्लू, एकलाख,जहीर, रईस लाठी-डंडा लेकर घर में घुस आए और मारने-पीटने लगे। बहन 25 वर्षीय सीमा का भी सिर फट गया। घर व बाहर सभी सामानों को तहस-नहस कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस बावत थाना प्रभारी बृजमोहन सरोज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्...