नोएडा, सितम्बर 19 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-24 के ईएसआईसी अस्पताल में मरीज और तीमारदार के साथ मारपीट का वीडियो शुक्रवार को वायरल हुआ। आरोप है कि दवा से आराम न मिलने की बात कहने पर नाराज चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ ने गुरुवार रात मारपीट की। मरीज के भाई ने पुलिस से शिकायत की है। वहीं, सीएमओ ने जांच की बात कही। पुलिस को दी शिकायत में बरौला निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उनके भाई विष्णु कुमार को टाईफाइड हो गया है। इसकी वजह से गुरुवार शाम को विष्णु के पेट में तेज दर्द होने लगा। आनन-फानन में शाम सात बजे के करीब उसे सेक्टर-24 स्थित ईएसआईसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने मरीज को इंजेक्शन लगाया और आराम करने को कहा। आराम नहीं मिलने पर सतीश दोबारा से चिकित्सक के पास पहुंचे और परेशानी बताई। चिकित्सक ने उन...