पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर मामूली कहासुनी के बाद जमकर लाठी डंडे चले। किसी ने थाना दिवस में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। तो किसी ने पुलिस को तहरीर देकर कठोर कार्रवाई की मांग की। तहरीरों के आधार पर पुलिस ने सभी मामलों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांव बस्थना निवासी गीता देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 अक्तूबर को गांव निवासी दो ग्रामीणों ने उसके दरबाजे पर आकर रात करीब साढ़े आठ बजे गाली गलौज शुरू कर दिया। गाली गलौज कर विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बचाने आए पुत्र को भी लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि यह लोग पहले भी घटना कर चुके हैं।मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। इधर पिपरिया मंडन निवासी कन्या देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 24 अक्तूबर को सुबह वह चौराहे से घरेलू ...