बेगुसराय, मई 6 -- सिंघौल, निज संवाददाता। सोमवार की रात हुई अच्छी बारिश के बाद मंगलवार को अधिकतम तापमान महज 32डिग्री सेल्सियस रहा।जस वजह से लोगों को गर्मी से कुछ हद तक राहत महसूस हुई। हालांकि मौसम पूर्वानुमान में एक बार फिर बुधवार से अधिकतम पारा 38 डिग्री के पार जाने की आशंका व्यक्त की गई है। ऐसे में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा। पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा एवं भारत मौसम विज्ञान विभाग के सहयोग से अगले चार दिनों के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर बिहार के जिलों में आसमान में हल्के से मध्यम बादल देखे जा सकते हैं। अगले 24 घंटो में गरज वाले बादल बनने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की सम्भावना बनी रहेगी। उसके बाद मौसम शुष्क रहने की सम्भावना है। इस अवधि में मौसम शुष्क तथा पछिया हवा चलने के कारण तापमान में 2-3 डिग्री ...