छपरा, जुलाई 14 -- दरियापुर। सोमवार की शाम हुई मामूली बारिश में ही स्थानीय सब्जी बाजार जलमग्न हो गया। शाम में सब्जी बाजार लगता है। काफी संख्या में कई गांवों के लोग यहां सब्जी की खरीददारी करने आए थे।इसी बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश से पूरे बाजार में पानी लग गया।सब्जी विक्रेता अपने भींगने की चिंता छोड़ अपनी सब्जियों को संभालने में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि बाजार में फिलहाल सोलिंग कर दी गई है लेकिन पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं है। बाजार का लोगों ने चारों तरफ से अतिक्रमण कर लिया है।जिससे पानी की निकासी का रास्ता बंद हो गया है। यही वजह है कि मामूली बारिश में यहां जलजमाव हो जाता है।शाम में ही बारिश से सब्जी विक्रेता व खरीददारों को काफी परेशानी हुई। खनुआ नाला निर्माण विलंब मामले में एनजीटी में हुई सुनवाई आठ साल में भी पूरा नहीं हो सका खनुआ न...