नवादा, अक्टूबर 6 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा शहर के मुख्य चाय चौपाल पर रविवार की दोपहर नागरिकों की भीड़ सामान्य दिनों से ज्यादा थी। पर चर्चा चाय की मिठास पर नहीं, बल्कि शहर की सड़कों पर फैले जलजमाव की कड़वाहट पर केंद्रित रही। बारिश लबरेज मौसम के बीच लोगों की चर्चा बस यही थी कि मामूली बारिश में भी शहर की स्थिति इतनी नारकीय हो जाने के बावजूद नगर परिषद का ध्यान इस ओर कतई नहीं रहता। अभी हल्की बूंदाबांदी के अलावा बारिश हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन शहर के कई इलाकों में अब भी जलजमाव व कीचड़युक्त गंदगी लोगों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। रैन बसेरा के समीप चाय चौपाल चौपाल में बैठे लोग इस समस्या को लेकर प्रशासन की उदासीनता पर तीखे शब्दों में नाराजगी जाहिर करते रहे। नवादा के मेन रोड, विजय बाजार, पुरानी कचहरी रोड, कलाली रोड, पुरानी बाजा...