गोरखपुर, जून 28 -- चौरीचौरा। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के मुंडेरा बाजार वार्ड नंबर चार दानी भवानी पोखरा निवासी हरिंदर प्रजापति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उनके घर पर भतीजा रोड के पास बैठा था। तभी नशे में धुत होकर ऑटो ड्राइवर सरफरुद्दीन तेज रफ्तार से जा रहा था। भतीजे को गाली देते हुए थप्पड़ मार दिया। फिर ऑटो अपने घर पर रखकर उसके घर पर पहुंचकर उनके माता व पिता को भी गाली दी। रात आठ बजे वापस लोहे का रॉड लेकर मेरे दरवाजे पर चढ़कर मां को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। जान से मारने की धमकी देते फरार हो गया। पुलिस युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...