रामपुर, जुलाई 31 -- मामूली बात पर हुए विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष ने पुरानी रंजिश के चलते तीन युवकों पर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाते हुए मामले की नामजद तहरीर स्वार कोतवाली पुलिस को देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। पुलिस ने घायल को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी स्वार भेज दिया है। अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। नगर में मुख्य बाजार निवासी रविंद्र चंद्रा उर्फ बंटी ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि मोहल्ला भूबरा निवासी एक युवक से उसका पुराना विवाद चल रहा है। मंगलवार की शाम वह मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग के चौराहे पर सामान लेने गया था। इसी दौरान भूबरा निवासी युवक ने अपने भाई और एक अज्ञात साथी के साथ उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दि...