कानपुर, दिसम्बर 1 -- काकादेव में रास्ते में खड़े रिक्शा को हटाने के लिए हुई कहासुनी पर आरोपित ने 70 वर्षीय रिक्शा चालक पर ईंट से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित मारकेण्डे जायसवाल ने बताया कि शनिवार को वह ओम चौराहा पर रिक्शा लगाकर लेटे थे। इस दौरान दो युवक रिक्शा हटाने के लेकर विवाद करने लगे। आरोप है कि आरोपितों ने उन पर ईंट से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित का प्राथमिक उपचार कराया गया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसी कैमरों की फुटेज से आरोपित समीर और उसके साथी पर विधिक कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...