हरिद्वार, नवम्बर 16 -- पथरी क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में कुछ युवकों में मामूली बात को लेकर मारपीट हो गई। मामले में एक युवक के पेट और गर्दन पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव बहादरपुर जट में कुछ युवकों का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। दोनों ओर से मामले ने तूल पकड़ लिया और एक युवक ने इंजमाम पुत्र इनाम पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में घायल युवक लहूलुहान होकर सड़क पर पड़ा रहा। मामले में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद एसओ पथरी मनोज नोटियाल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है। साथ ही पुलिस ने घायल ...