औरंगाबाद, जून 1 -- नवीनगर थाना क्षेत्र में वार्ड नंबर-6 के महीप बिगहा मोड़ के समीप शनिवार की सुबह किराना दुकान पर सामान खरीद रहे महीप बिगहा गांव निवासी चंद्रमल सिंह के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार सिंह को गोली मार दी गई। एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक यहां पहुंचे और दीपक पर लक्ष्य कर गोली चला दी जो उसके बांह में लगी। इसके बाद युवक यहां से भाग निकले। घायल दीपक कुमार सिंह को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए नवीनगर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। घायल दीपक कुमार सिंह ने पुलिस को फर्द बयान देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें नवीनगर थाना क्षेत्र के दरमी गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र भोलू कुमार, रजवरिया गांव निवासी सुरेंद्र तिवारी के पुत्र सोनू कुमार एवं धोबडीहा गांव निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र रजनीश कुमार...