श्रावस्ती, दिसम्बर 14 -- इकौना, संवाददाता। महजिदिया गांव में मामूली विवाद में कुछ लोगों ने एक युवक की पिटाई कर दी। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित के भाई ने तहरीर देकर चार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इकौना थाना क्षेत्र के महजिदिया गांव निवासी अभय प्रताप सिंह पुत्र ओम प्रकाश सिंह ने रविवार भोर खेत में लगी गेहूं के फसल की सिंचाई किया था। खेत में चूहे की मांद से पानी रिसकर बगल की जमीन में चला गया। जहां ईंटभट्ठा की कच्ची ईंटे रखी थी और वह खराब हो गई। इस दूसरे पक्ष के बहराइच जिले के थाना पयागपुर क्षेत्र स्थित अढ़ुआपुर निवासी अरविंद कुमार, अवधेश कुमार पुत्रगण शिवकुमार सिंह, हुकुम सिंह पुत्र बाबू सिंह व राजू पुत्र ननकऊ लाठी डंडा व धारदार औजार के साथ अभय प्रताप सिंह की दुकान पर आ धमके औ...