वाराणसी, जून 18 -- पिंडरा, संवाद। फूलपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव (रेलवे क्रासिंग) में सोमवार रात दो सगे भाई और भयोहू की पिटाई में अधेड़ की मौत हो गई। लाठी-डंडे से पिटाई के दौरान बड़ा भाई पास में पेड़ के तने के नीचे निकली जड़ के नुकीले हिस्से पर जा गिरा, उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपी एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार लिया। गंगापुर गांव निवासी 50 वर्षीय रमेश राम नशे का आदी था। वह अक्सर नशे में उल्टा-सीधा बोलता रहता था, जो उसके भाइयों को नागवार लगता था। उसके भाई पहले से ही उससे चिढ़े थे। सोमवार रात भी उसने शराब पी थी। रात करीब 9 बजे रमेश अपनी नतिनी को गोद में बैठाकर खेला रहा था। उसने नतिनी को कहानी सुनाते हुए कहा कि अंजनी हनुमानजी की मां थीं। पास बैठे उसके छोटे भाई सुभाष की बेटी...