कौशाम्बी, जून 25 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के बिगहरा उस्मानपुर गांव में रविवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते पिता-पुत्रों की पिटाई की गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बिगहरा उस्मानपुर निवासी रोशनलाल ने बताया कि रविवार की सुबह उसका बेटा राजेश तालाब में फंसी नीलगाय को निकाल रहा था। तभी पड़ोसी सगे भाई कमलेश, राजू, भोला और भोला का बेटा गुड्डू आकर पुरानी रंजिश के चलते बेटे को गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पीड़ित के साथ उसके छोटे बेटे उमेश को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने पिता-पुत्रों की जान बचाई। सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों की तलाश कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दु...