बागपत, फरवरी 11 -- किरठल गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें दोनों पक्षों से दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। किरठल गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में एक दूसरे पर लाठी डंडे चले। जिसमें चोट लगने से दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। किरठल निवासी सचिन ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर पर बैठा हुआ था तभी उनके पड़ोसी अमल, अक्षय, विक्रांत, मुकेश ने घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिसमें उसकी मां, बहन और भाई घायल हो गए। उसने आरोप लगाया कि अमल ने उसके ऊपर तमंचे से गोली चलाई जो मिस हो गई। सभी आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। वहीं दूसरे पक्ष ओमवीर ने आरोप...