गोरखपुर, जनवरी 20 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के लक्ष्मीपुर प्रथम गांव के चौकीदार टोला में छत पर कपड़े फैलाने के मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें तीन महिलाएं घायल हो गई। एक महिला का हाथ टूट गया। पुलिस ने दोनों पक्षो के सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लक्ष्मीपुर प्रथम गांव के चौकीदार टोला में तारा देवी रविवार को छत पर कपड़ा फैलाई थी। बगलगीर चांदनी गाली देने लगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी गाली गलौज के बाद गांव के ही तारा देवी, बेटे रामअशीष,गोलू, बेटी बबिता, सरिता, अंकिता गोलबंद होकर अचानक चांदनी पर लाठी डंडे से हमला बोल दिए। चांदनी की सास इंद्रावती छुड़ाने आयी लाठी से मारकर हाथ तोड़ दिया। ये लोग तब तक मारते रहे जब तक वह बेहोश नहीं हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...