कौशाम्बी, सितम्बर 1 -- मंझनपुर, संवाददाता चरवा थाना क्षेत्र के नया तालाब मजरा सैयद सरावां गांव में मामूली बात पर दंपती समेत चार लोगों की पिटाई की गई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। नया तालाब मजरा सैयद सरावां निवासी मुन्ना लाल सरोज ने बताया कि 30 अगस्त की शाम उसकी भैंस पड़ोसी लालमन के दरवाजे पर चली गई थी। इतनी सी बात को लेकर वह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने बेटे सूरज, नीरज व साढ़ू के बेटे सुनील के साथ मिलकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंची पत्नी मैकी देवी, पिता मंगल सरोज व भाई धर्मराज की भी आरोपियों ने पिटाई की। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने सभी की किसी तरह से जान बचाई। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपियों के खिल...