हिन्दुस्तान टीम, मार्च 15 -- यूपी के देवरिया में एक ट्रक ड्राइवर को कुछ युवकों ने मामूली विवाद पर पेट में चाकू मार दिया। ऐसा करने के बाद युवक वहां से फरार हो गए। ट्रक ड्राइवर की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक ड्राइवर ने सड़क पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस और ड्राइवर के परिवारवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं ड्राइवर के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भीमपुर निवासी सनोज यादव 35 वर्ष पुत्र जुगल किशोर यादव ट्रक ड्राइवर था। वह लोकल में ही ट्रक चला कर जीवन यापन करता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम वह गांव के पश्चिम और परसिया रोड के पास किसी कार्य बस गया हुआ था। आर...