गंगापार, अगस्त 21 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नारीबारी में बुधवार देर रात मामूली विवाद के बाद डीसीएम चालक की पिटाई कर दी गई। घटना पुलिस चौकी के सामने हुई, जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित की तहरीर पर दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रतापगढ़ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र के टिकरी निवासी आदित्य पटेल पुत्र शिवबहादुर डीसीएम वाहन से केला लादकर मध्य प्रदेश से प्रयागराज आ रहा था। बताया जाता है कि चाकघाट के पास वाहन सड़क किनारे खड़ी ठेलिया से छू गया। इसी बात पर वहां मौजूद लोगों ने चालक से विवाद शुरू कर दिया और गाली-गलौज करने लगे। खुद को घिरा देख चालक वाहन लेकर नारीबारी पुलिस चौकी के सामने पहुंच गया।कुछ ही देर बाद दर्जन भर लोग अलग-अलग वाहनों से वहां पहुंचे और चालक को घेर...