देवरिया, मई 14 -- रामपुर कारखाना (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र में कहा सुनी के बीच पिता ने लकड़ी के चईला से बेटे की जमकर पिटाई कर दी। पिता की पिटाई से बेटे को गंभीर चोट आ गई। परिजन उसे लेकर इलाज कराने कसया पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दिया। घर आने पर उसकी हालत फिर से बिगड़ गई और गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के सिसवा निवासी अशोक शर्मा (23) अपने पिता के साथ सहोदर पट्टी चौराहे पर फर्नीचर का काम करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात किसी बात को लेकर बाप-बेटे के बीच नोंकझोंक होने लगी। अशोक ने अपने पिता को अपशब्द कह दिया। इससे आक्रोशित पिता ने लकड़ी का चईला उठाकर बेटे की जमक...