अमरोहा, जनवरी 27 -- मामूली बात पर ग्रामीण को मारपीट कर घायल कर दिया गया। सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। क्षेत्र के गांव मोहम्मदाबाद निवासी गफ्फार का बकरा उसके खेत पर पास घास चर रहा था। आरोप है कि पड़ोसी खेत मालिक रिफाकत ने बकरे को मारकर घायल कर दिया। इसकी शिकायत लेकर गफ्फार रिफाकत के घर पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट कर दी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में आरोपी रिफाकत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...