रुडकी, अगस्त 12 -- मूल रूप से लक्सर के मुंडाखेड़ा खुर्द निवासी प्रिंस सीमार पिछले काफी दिनों से परिवार सहित रुड़की में रहते हैं। दो दिन पहले वे गांव में अपने चाचा विजय, अजय के घर आए थे। देर शाम खाना खाकर तीनों चाचा भतीजा घर के बाहर टहल रहे थे। तभी गांव के सन्नी, शुभम उनके घर के बाहर काफी देर से खड़े थे। उन्होंने दोनों को हटने को कहा तो कहासुनी हो गई। आरोप है कि बाद में दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी डंडे से उन पर हमला कर दिया। हमले में तीनों को काफी चोट आई है। इस बीच किसी ने 112 नंबर पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो हमलावर फरार हो गए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि दो नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...