कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव में मामूली बात पर दो युवक भिड़ गए। इन्होंने एक-दूसरे पर प्राणघातक हमला किया। इससे दोनों को गंभीर चोटें आईं। मामले में चौकीदार की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का प्रयास समेत कई धाराओं में मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सेलरहा पश्चिम के ग्राम चौकीदार दुर्गा प्रसाद ने बताया कि गांव के पंकज यादव ने अपनी भैंस आम रास्ते पर बांधी थी। इससे सड़क पर गंदगी फैल रही थी। चार दिसंबर की रात पड़ोसी बाबूलाल ने इसका विरोध किया तो दोनों में झगड़ा हो गया। गाली-गलौज करते हुए दोनों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर से हमला किया। गंभीर चोट आने के कारण दोनों बेहोश होकर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने सूचना दी तो कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस बुलाकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। दोन...