सहारनपुर, नवम्बर 17 -- कस्बे के मोहल्ला कस्साबान में दुकान के आगे मीट की गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी हैं। संघर्ष में महिला समेत पांच लोग घायल हुए है। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से चार को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सोमवार की सुबह शहजाद की दुकान पर एक गाड़ी मीट लेकर आई थी। गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। भूरा का कहना है कि गाड़ी उसकी दुकान के आगे खड़ी थी। उसने उसे आगे करने के लिए कहा तो शहजाद व उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ मारपीट की। उसके बचाव में आए भाई जावेद व भाभी फरजाना पर छुरी से हमला किया। इसमें उसे चोट आई। उसकी भाभी फरजाना व भाई जावेद को गंभीर चोट लगी है। उधर, शहजाद पक्...