रुडकी, दिसम्बर 17 -- कलियर,संवाददाता। इमलीखेड़ा में नाली में कूड़ा डालने को लेकर विवाद में पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इमलीखेड़ा निवासी हसन निजामी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते शनिवार की सुबह जाहिद और उसके साथियों ने नाली में कूड़ा डालने को लेकर उनके परिवार के साथ अभद्रता की। विरोध करने पर आरोपियों ने एकजुट होकर उनके भाई मुजीबुर्रहमान को पकड़ लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। पीड़ित ने मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी रवींद्र कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर रशीद, वाजिद, याकूब, नवाब और शाकिब सभी निवासी इमलीखेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...