संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के ग्राम नाथनगर के ग्राम बड़का पुरवा में मामूली बात को लेकर एक होमगार्ड जवान के परिवार और गांव के दूसरे पक्ष के बीच जमकर लाठियां चटकीं। विवाद में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस को एक पक्ष ने तीन और दूसरे पक्ष ने छह लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है। मारपीट में होमगार्ड जवान भी घायल हो गया है। पुलिस को दी गई तहरीर में नाथनगर निवासी एवं होमगार्ड जवान अब्दुल्लाह पुत्र इंसान अली ने बताया कि शनिवार को आठ बजे किसी बात को लेकर गांव के सफ़रोज के भाइयों ने उसके 16 वर्षीय बेटा अफरोज के साथ मारपीट किया। अब्दुल्लाह जब वह ड्यूटी करके घर पहुंचा तब जानकारी मिलने पर उलाहना देने विपक्षी के घर पहुंचा। उसी वक्त विपक्षी भड़क गए। लाठी, डंडे आदि से हमला करके अब्दुल्लाह, बेटा अफरोज ...