रुडकी, दिसम्बर 10 -- शहर के सती मोहल्ला में मामूली बात को लेकर मंगलवार रात को दो पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले। संघर्ष में महिलाओं समेत दोनों पक्षों के छह लोग घायल हो गये। घटना के बाद घायलों को उपचार दिलाया गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सती मोहल्ला में मंगलवार की शाम दो पक्षों के बीच मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इस कदर बढ़ी की इनके बीच गाली गलौज हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चल गये। दोनों पक्षों के बीच हुए संघर्ष से मौके पर अफरातफरी मच गई। मारपीट में दोनों तरफ से महिलाओं समेत छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एस...