संभल, दिसम्बर 1 -- कैला देवी थाना क्षेत्र के लठीरा गांव में मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए। कुछ ही देर में दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे। जिसमें महिलाएं समेत तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। किसी ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। थाना क्षेत्र के लठीरा गांव निवासी राजेंद्र और सूरजपाल में रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार को सूरजपाल ओर राजेंद्र के बच्चे सड़क पर खेल रहे थे। इसी दौरान दोनों बच्चों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बच्चों में हुई कहासुनी को लेकर दोनों के परिजन आमने सामने आ गए और गाली गलौज होने लगा। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग छतों पर चढ़ गए और पथराव शुरू हो गया। पथराव में एक पक्ष से मालादेवी, राजेन्द्र व मधु घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस ...