रुडकी, अगस्त 18 -- क्षेत्र के बेडपुर गांव में रविवार को बच्चों के खेल को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें करीब सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाने के साथ ही लगभग पंद्रह लोगों को हिरासत में लिया है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है। शांति व्यवस्था को लेकर घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...