सहारनपुर, मार्च 1 -- क्षेत्र के गांव रायपुर में मामूली बात को लेकर दो पक्षो के बीच खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दोनो पक्षों के तीन महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गये। पुलिस ने दोनो पक्षो के पांच लोगो के खिलाफ गम्भीर धाराओ में रिर्पोट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर की मौहल्ला नूरबस्ती में गुरुवार की देर शाम मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के जुबैर पुत्र गुलजार व उसकी पत्नी महक व दूसरे पक्ष की की जेबा पुत्री नौशाद व शबनम पत्नी नौशाद चोटिल हो गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चोटिल दो महिलाओ सहित तीन लोगों का बेहट सीएचसी में प्राथमिक उपचार व मेडिकल कराया। पुलिस ने दोनों पक्षो द्वारा दी गयी तहरीर पर पांच लोगो के खिलाफ गम्भीर धाराओ में रिर्पोट दर्ज क...