कन्नौज, जून 22 -- कन्नौज। शहर के मोहल्ला देविन टोला में मामूली बात को लेकर दबंग ने युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरायमीरा के मोहल्ला देविन टोला निवासी राज वर्मा पुत्र रामदास वर्मा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विगत 21 जून की रात वह अपने दरवाजे पर बैठा था। तभी मोहल्ले का ही प्रदुम यादव पुत्र शिवकुमार यादव वहां पहुंच गया और मोबाइल चलाने की बात को लेकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने राज वर्मा को मारपीट कर घायल कर दिया। शोर गुल सुन आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकला। पीड़ित ने आरोपित के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...