कन्नौज, मई 10 -- तालग्राम, संवाददाता। दो दिन पहले मामूली कहासुनी को लेकर गांव के चार लोगों ने मिलकर युवक को पकड़ कर बेहरहमी से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ कर भाग निकले। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर आनन फानन में घायल युवक को सीएचसी भर्ती कराया। जहां से उसे नाजुक हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के ग्राम बिरियन नगला निवासी शिवकिशोर ने बताया कि बीते गुरुवार को गांव में रामऔतार की बेटी की बारात आई हुई थी। वहां पर किसी बात को लेकर उनके पुत्र रिंकू (26) और गांव के नीरज, रक्षपाल जोकि दबंग किस्म के है। उन्ही से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया। इसी बात को लेकर शनिवार की दोपहर को दोनों अपने तीन से चार अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उनके बेटे रिंकू को गांव से उठा ले गए और तालग्राम-छिबरामऊ ...