कन्नौज, अगस्त 5 -- कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव उदैतापुर में मामूली बात को लेकर दबंगों ने महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।गांव उदैतापुर निवासी बबली पत्नी सुरेश ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि बिगर 28 जुलाई की सुबह वह अपने दरवाजे पर पति के साथ बैठी थी। तभी पड़ोस के ही रामप्रकाश व उसकी पत्नी सावित्री एवं कल्लू,मुनीश वहां पहुंच गए। यह लोग मामूली बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर इन लोगों ने बबली को मारपीट कर घायल कर दिया। जैसे तैसे उसके पति ने बीच बचाव कर मामला निपटाया। आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...