संतकबीरनगर, जून 21 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के नगर पंचायत हरिहरपुर तिराहे के निकट शुक्रवार शाम को मामूली बात को लेकर ग्राहक और दुकानदार में तू तकरार के बाद हाथापाई के साथ मारपीट हो गई। इस दौरान अधिक संख्या में लोग जुट गए। सूचना पर चौकी प्रभारी सीपी सिंह मय फोर्स पहुंचे तथा विवाद शांत कराया। मामले की जानकारी ले रहे हैं। पुलिस के अनुसार किसी सामान के गायब हो जाने की बात को लेकर विवाद हुआ था। किसी तरफ से तहरीर नही दी गई है। नगर पंचायत हरिहरपुर चौराहे के निकट शुक्रवार शाम को किसी सामान के गायब होने की बात को लेकर एक दुकानदार और ग्राहक युवक से तू तकरार होने लगी। हो हल्ला सुनकर भारी संख्या में लोग जुट गए। अफरा -तफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मामला बढ़ गया। हाथापाई के बाद मारपीट भी हुई। चौकी प्रभारी सीपी सिंह...