कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में आत्महत्या की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिले में लगातार बढ़ती आत्महत्याएं गंभीर बात होती जा रही है। जानकारी के अनुसार, इस साल जनवरी से अबतक लगभग 40 से अधिक लोगों के आत्महत्या करने की जानकारी मिल रही है। जिले के विभिन्न थानों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रतिमाह आत्महत्या के प्रयास करीब दर्जनभर मामले आ रहे हैं, जिसमें आधा दर्जन लोगों की मौत हो जा रही है। आत्महत्या करनेवाले ज्यादातर युवा: आत्महत्या की बढ़ती प्रवृति के पीछे सबसे बड़ी वजह पारिवारिक विवाद, डिप्रेशन, सामाजिक माहौल में बदलाव, माता-पिता की प्रवृति और उम्मीदों का बढ़ता दबाव मुख्य कारण माना जा रहा है। सबसे ज्यादा लोग जहर खाने व फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। ये तो वे आंकड़े हैं जो सरकारी आंकड़ों में रजिस्टर्ड...