सीवान, सितम्बर 30 -- भगवानपुर हाट, एसं। थाना क्षेत्र के माड़र गांव में मामूली पैसे के विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों में लाठी- डंडे से मारपीट हो गई। इससे दोनों पक्ष से तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट में एक पक्ष के धुरपति देवी और बुधन महतो शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष से बीरबल ठाकुर घायल हुए हैं। घायल बीरबल ठाकुर और बुधन महतो की गंभीर हालत को देखते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया है। दोनों पक्षों ने थाने में आवेदन देकर एक- दूसरे पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...