बदायूं, दिसम्बर 14 -- उघैती, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव ईखखेड़ा में मामूली पानी के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पांच दिसंबर की सुबह करीब सात बजे की है, जब गांव निवासी मीनू अपने घर के गेट पर पानी से धुलाई कर रही थी। इसी दौरान थोड़ा पानी पड़ोसी शिशुपाल पुत्र प्रेमपाल की दीवार पर चला गया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। आरोप है कि शिशुपाल उसके बेटे उमेश और राकेश, सूरजादेवी व उनका रिश्तेदार सोनू पुत्र मानकचंद्र निवासी गांव वायभूड थाना धनारी जिले संभल गाली-गलौज करते हुए घर में घुस आए। इसके बाद लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी गई। हमलावरों ने रिकू उर्फ युधिष्ठर पुत्र वीर सिंह के सिर पर रॉड से जानलेवा प्रहार किया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। हमले में मालती पत्नी वीर सिंह के सिर में गंभीर चोट आई, जबकि बहन मीनू और पिता वीर सिंह ...