बेगुसराय, अगस्त 19 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के समस्तीपुर गांव में सोमवार की रात एक सनकी युवक ने मामूली खुन्नस में गांव में अलग-अगल जगहों पर स्थित तीन दालानों में आग लगा दी। सनकी युवक द्वारा लगायी गयी आग में झुलसकर एक पशुपालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जबकि, इस घटना में गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण पशुपालक की एक बकरी और दो मेमने की मौत हो गयी। सनकी युवक ने घटना को सोमवार की देर रात करीब ग्यारह-साढ़े ग्यारह बजे अंजाम दिया। जब लोग दालानों में सो रहे थे। इस घटना में जख्मी सुपारी साह, उनके परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार उक्त युवक पहले भी जान मारने की नीयत से हमला कर चुका था। इस घटना में आपसी पंचायती के बाद मामला शांत हो गया। इस संबंध में जख्मी सुपारी साह के पुत्र राजा कुमार ने थाना में आवेदन देकर गांव निवासी रुदल सहनी के 1...