पीलीभीत, मार्च 8 -- हजारा थाना क्षेत्र के गांव बाजार घाट बैल्हा निवासी जसवंत सिंह ने बताया 6 मार्च को वह जरुरी काम से बाहर गया हुआ था। घर पर उसकी मां जसविंदर कौर अकेली थी। तभी पड़ोस के रहने वाले कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपियों ने महिला की डंडे से पिटाई लगा दी। जानलेवा हमले में उसका सिर फूट गया। शिकायत पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने राज सिंह, हीरा सिंह, मेवा सिंह और रवि सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...