नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कालिंदी कुंज इलाके में रविवार शाम को दो पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक पक्ष ने तीन लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला दिया। हमले में 19 वर्षीय विकास की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी अरुण और विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कालिंदी कुंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने विकास को मृत घोषित कर दिया। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी के अनुसार, मृतक और दोनों घायल मदनपुर खादर की जेजे कॉलोनी में रहते थे और एक-दूसरे को पहले से जानते थे। सात दिसंबर की शाम पुलिस को पीसीआर कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि कॉलोनी में चाकूबाजी हुई है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को इलाज ...