गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- लोनी, संवाददाता। लोनी थाना क्षेत्र में रामलीला मैदान के पास दो महिलाओं ने कहासुनी के बाद एक छात्रा के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। आरोप है कि दोनों महिलाओं ने छात्रा के सिर व चेहरे पर नुकीली वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी के सादुल्लाबाद गांव निवासी नेहा गाजियाबाद स्थित एक कालेज की छात्रा है। उन्होंने बताया कि 16 सितंबर को कालेज से घर लौटते समय वह लोनी मैन बाजार स्थित रामलीला मैदान से होते हुए जा रही थी। इस दौरान एक दुकान के सामने खड़ी महिलाओं से वह टकरा गई। जिस पर उन्होंने महिलाओं से माफी मांगी। बावजूद इसके महिलाओं ने उनके साथ गाली गलौज करनी शुरू कर दी। उनके द्वारा विरोध किए जाने पर महिलाओं ने मारपीट कर किसी नुकीली वस्तु से उनके सिर व...