हापुड़, नवम्बर 20 -- कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव कांवी में गुरुवार रात को मामूली कहासुनी में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें तीन महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजकर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जन्म सिंह अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका पड़ोस के रहने वाले लोगों से जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। गुरुवार रात को जन्म सिंह परिवार के साथ घर में मौजूद थे। इस दौरान पड़ोस के लोग हाथों में धारदार हथियारों को लेकर उनके घर के बाहर आकर गाली गलौच करने लगे थे। जब जन्म सिंह के परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो धारदार हथियारों से परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। जिसमें जन्म सिंह उनका पुत्र विपिन, शीतल, वीरवती, प्रीति और हरेंद्र गंभीर रूप स...