गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की रेल विहार कॉलोनी में सोमवार रात मामूली कहासुनी होने पर दो युवकों ने साथी के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। रेल विहार कॉलोनी निवासी कुलदीप की सोमवार रात पड़ोस में रहने वाले दो युवकों मोहन साहू, पंकज से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि दोनों ने फोन कर कुछ साथियों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद सबने मिलकर उनके साथ मारपीट की। उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर लोगों को एकत्र होता देख हमलावर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। मारपीट में उन्हें सिर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को देकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से आने क बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को...