बिजनौर, जून 3 -- नजीबाबाद के एक गांव में मोहल्ले के ही दो युवकों की किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई। एक युवक गंभीर चोट लगने से बेहोश हो गया, परिजनों ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। नजीबाबाद के ग्राम बोरीकी मे 16 वर्षीय फैसल का एक किशोर के साथ रविवार शाम किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई की दोनों के बीच मारपीट होने लगी। इसी दौरान फैसल बेहोश होकर गिर गया। आसपास के लोग भी जमा हो गए। इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वे तत्काल फैसल को एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों पक्षों की ओर से भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही नजीबाबाद के जलालाबाद चौकी...