गुड़गांव, मई 14 -- सोहना, संवाददाता। शहर की सोहना ढाणी मोड पर मीट दुकानदार और उसके भाई पर सात नामजद युवकों ने लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और लात-घुसों से हमला करते हुए गंभीर रुप से घायल कर दिया। घायल दुकानदार व उसके भाई को पहले नागरिक अस्पताल में और बाद रेफर किए जाने के बाद अन्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सोहना ढाणी मोड पर मीट की दुकान चलाने वाले सरफुदिन के छोटे भाई जमशेद ने पुलिस को बताया कि उसका 14 वर्षीय भतीजा रविवार की शाम को दुकान के सामने खड़ी रेहड़ी पर कुल्फी खा रहा था। वहां पर कुछ लड़के अन्य भी कुल्फी खा रहे थे। जमशेद ने अपने भतीजे अरमान को कुल्फी नहीं खाने और वहां से घर चले जाने को कहते हुए उसे भेज दिया। इसी बात को लेकर वहां खड़े सोहना ढाणी के कुछ लड़कों को बुरा लगा। सोमवार की दोपहर दो बजे वह अपने भाई की दुकान पर खड़ा था। उसी समय रोहि...