रुडकी, जुलाई 20 -- रामपुर स्थित सब्जी मंडी में फलों की आढ़त लगने वाले दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसमें दोनों तरफ से चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर गंनगहर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला शांत कराया। रामपुर चुंगी के पास स्थित नवीन मंडी में फल की आढ़त चलाने वाले दो पक्षों के बीच आपस में की गई किसी टिप्पणी को लेकर विवाद हो गया। पहले तो इनके बीच नोकझोंक और गाली गलौज हुआ। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से कई लोग मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे लेकर आपस में भिड़ गये। मारपीट की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मारपीट की सूचना किसी ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला शांत कराया। मारपीट की घटना में एक पक्ष की तरफ से शाहरुख और दूसरे पक्ष की तरफ से सैय्याद, सरफराज और शहजाद घा...