रुद्रपुर, फरवरी 12 -- दिनेशपुर। मामूली विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू से प्रहार करके लहूलुहान कर दिया। पीड़ित की माता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड पांच निवासी शिव कुमार का वहीं के एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि गुरुवार की देर शाम शिव कुमार पर आरोपी युवक ने चाकू से वार कर दिया। इससे उसका हाथ और कंधा लहूलुहान हो गया। शिव कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां से इलाज के बाद घर भेज दिया। पीड़ित की मां रत्ना देवी ने थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अभी मुकदमा नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...